Menu
blogid : 7089 postid : 12

पिता

नैनो के दर्पण में
नैनो के दर्पण में
  • 5 Posts
  • 11 Comments

सुनो सुनाऊं आज तुम्हे , एन अनोखी सी कहानी,
जिसमे है न कोई राजा , और न कोई रानी.

वर्णित है जिसमे एक पुरुष की बातें,
सही उसने जो सब आघातें.

उसका था केवल यही एक स्वप्न,
खुश रहे तू हर पल , हर क्षण
.
रहती थी उसे यह आशा,
पूर्ण करूँगा मै तेरी अभिलाषा.

बस तेरी खातिर रहता था व्याकुल,
तेरी इच्छाएं पूर्ण करने को आकुल.

करता रहता था बस यह चिंतन,
कभी कष्ट न सहे तेरा तन -मन.

जब – जब तू सफल हुआ,
तुझसे ज्यादा वो खुश हुआ.

लेकर चलता था तेरा भार ,
सिखलाया तुझे वो जग-व्यहार.

तेरी सारी बोझें ढो-ढो कर,
असमय झुक गयी थी उसकी कमर.

चाह थी उसे तू छू ले अम्बर.
तेरी सारी पीड़ाएं वो लेता था हर.

जब-जब तुझको कष्ट हुआ था.
तुझसे ज्यादा वो रोया था.

आज तू छू रहा है अम्बर,
उसी के बलिदानों के बल पर.

सफल हुआ,तू जा रह है उड़ने को आसमान ,
भुला उसको , भुला उसका सब बलिदान.

तेरे इस नीच कर्म से उसकी आँखे भर आई,
पी गया वो सारे आंसू,एक बूंद भी न बहार आई.

फिर भी उसकी ह्रदय बोली वाणी यह कोटि-कोटि,
हुई तपस्या पूर्ण मेरी,पा गया तू सफलता की चोटी.

कर अपनी इच्छाओं का दमन,
पी तेरा सब विष-वमन,
चला गया इस नश्वर लोक से,
बिना किसी सुख के भोग के,

कौन युग पुरुष हो सकता है वो, जिसके बल पर तू यह जीवन-समर जीता,
और कोई इस तुल्य नहीं , निश्चय ही है वो तेरे पिता.

आलोक रंजन पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply